pathgyan.com पर आप सभी लोगों का स्वागत है, sbi पशु लोन के बारे में जानेंगे।
Contents
hide
ऋण का परियोजन/sbi पशु लोन
निम्नलिखित कार्य के लिए पशु लोन लिया जा सकता है.
पशुपालन : दुधा पशुपालन, चारा आदि सभी प्रकार के कार्य के लिए.
सुविधा का प्रकार :कृषि नकदी
वित्त की का निर्धारण करते समय अलग से कोई भी मार्जिन माँगने की जरुरत नहीं क्योंकि मार्जिन इसमें है।
ऋण की मात्रा
न्यूनतम ऋण : कोई सीमा नहीं
अधिकतम ऋण : कोई सीमा नहीं
प्रति एकड़/प्रति ईकाई के आधार पर तैयार स्थानीय लागत के आधार पर जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा पशुपालन एवं मछलीपालन के लिए वित्त की मात्रा का निर्धारण किया जाएगा।
Security
प्राथमिक : पशु, चारा,आदि
₹.1.6 लाख तक शून्य और ₹.1.6 लाख से अधिक के लिए बैंक के मानदंडों के अनुसार
जमीन का बंधक/जमीन पर ऋण भार या तरल प्रतिभूति।
Eligiblity
स्वयं के/किराये के/पट्टे के शेड वाले काश्तकार किसान सहित किसान एवं डेरी किसान या तो वैयक्तिक अथवा समूह उधारकर्ता, संयुक्त देयता समूह अथवा स्वयं सहायता समूह
अपेक्षित दस्तावेज़
आवेदन पत्र
पासपोर्ट साईज़ के दो फोटोग्राफ
पहचान के प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट।
पते का प्रमाण जैसे वोटर आईडी कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि।
सक्षम प्राधिकारी द्वारा विधिवत प्रमाणित स्वयं का या पट्टे का फिशिंग वेसल, जमीन इत्यादि।
डेरी पालन जैसे कार्यकलापों के प्रमाण।
संस्वीकृति के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज।
ब्याज, शुल्क एवं प्रभार
भारत सरकार के निदेशों के अनुसार इस समय 2 लाख रुपए प्रति किसान तक के ऋण के लिए ब्याज दर 7% प्रति वर्ष (नियत) है। यह भारत सरकार द्वारा ऐसी लोन पर 2% प्रति वर्ष की ब्याज सहायता प्रदान करती है.
भारत सरकार के निदेशों के अनुसार समय पर चुकौती करने वाले उधारकर्ताओं को 3% की अतिरिक्त ब्याज आर्थिक सहायता के कारण उधारकर्ता से वसूल की जानी वाली प्रभावी ब्याज दर घटकर 4% प्रति वर्ष हो जाएगी।
यदि देय तारीख को ऋण की चुकौती नहीं की जाती है, तब लेट फिश के साथ ब्याज जोड़ दिया जाता है, जो 8-10 % तक भी जा सकता है.
प्रोसेसिंग शुल्क
प्रति वर्ष प्रोसेसिंग शुल्क एवं अन्य शुल्क वसूल किए जाएंगे।
50,000 रुपए तक के लिए छूट
50,000 रुपए से अधिक, 1.50 लाख रुपए तक के लिए 200+GST
1.50 लाख रुपए से 3.00 लाख रुपए तक के लिए 200+GST प्रति लाख के अनुसार
sbi पशु लोन share**
डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के प्रश्न read more ***
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/sl/register?ref=UM6SMJM3
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/pt-PT/register?ref=FIHEGIZ8