affiliate marketing hindi me

Pathgyan.com पर आप सभी लोगों का स्वागत है,आज हम affiliate marketing hindi me जानेंगे, दोस्तों यह एक बहुत बड़ा टॉपिक है, जिसमे आपको कुछ जरूरी बातें बताये जायेंगे। 

affiliate marketing hindi me

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है. 

एफिलिएट मार्केटिंग 12 बिलीयन डॉलर की बिजनेस है और यह हर साल बढ़ता जा रहा है, एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ है आप किसी दूसरे के सामान को बेचते हैं और उसके बदले में आप कमीशन प्राप्त  करके रुपए कमाते हैं. मित्रों ये जॉब ना होकर आपका एक बिज़नेस ही होता है क्यों की इसमें आपको कोई बंधन नहीं होता।

आप कभी भी काम कर सकते है, और इसे आप एक पार्ट टाइम के रूप में भी काम कर सकते है, मित्रो ये बिज़नेस कभी बंद नहीं होने वाला है, जब तक बिज़नेस की मांग होगी एफिलिएट मार्केटिंग की मांग भी हमेशा रहेगी। 

 

एफिलिएट मार्केटिंग कितने प्रकार की  होती  हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग को तीन प्रकार से बांटा जा सकता है

PAY PER CLICK,  इसमें आपके दिए हुए लिंक से यदि कोई सामान खरीदना है तो आपको कमीशन मिलेगा।

PAY PER LEAD , इसमें यदि किसी ने सामान को नहीं खरीदा लेकिन यदि आपके लिंक पर क्लिक करके उसने अपना इंफॉर्मेशन दिया ईमेल आईडी या किसी ने फॉर्म भरा तो उसके बदले में कमीशन मिलता है.

PAY PER AD , इसमें यदि आपके लिंक पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते हैं, इन सब बिजनेस मॉडल का काम लीड जनरेट करना होता है जैसे कि वह अधिक से अधिक लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में बता पाए.

कैटेगरी सेलेक्ट करें, एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे पहले आप अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करें किसी एक कैटेगरी में आप समान अच्छा बेच सकते हैं, जिसमें आपका इंटरेस्ट हो. अपना कैटेगरी सेलेक्ट करने के लिए आप अपने मनपसंद की कैटेगरी को चुनिए।

 

एफिलिएट सामान कैसे बेचे/affiliate marketing hindi me

ब्लॉगिंग, समान भेजने के लिए आप वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं, सोशल मीडिया, पर लीड जनरेट करके आप मार्केटिंग कर सकते हैं, आज भी एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे अच्छा माध्यम ब्लॉग है.

वेबसाइट बनाने के लिए आप डोमेन ले, वेबसाइट बनाने के लिए आप नाम छोटा ले, जो लोग आसानी से याद कर सके, और एक होस्टिंग स्पेस ले, यदि आप इस बिजनेस माध्यम को अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको डोमेन और स्पेस  खरीदना चाहिए, जिससे आपका बिजनेस अच्छे से बढ़ सके.

आजकल बहुत सारी कंपनियां हैं जो डोमेन और स्पेस अच्छे से प्रोवाइड करती हैं, इसमें एक नाम होस्टिंगर है इनका सर्विस बहुत अच्छा है. इसमें आप एक अच्छी वेबसाइट बना कर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं.

मित्रों वेबसाइट बनाने के लिए आप यूट्यूब चैनल का सहारा ले सकते है, यहाँ पर आप लोगों के लिए लिंक दिया जा रहा है जिसके माध्यम से आप वेबसाइट और ब्लॉगिंग अच्छे से लिख सकते है. बहुत से चैनल है लेकिन इसमें जानकारी अच्छी है.

https://www.youtube.com/watch?v=J2QC9nseeW0

 

सोशल मीडिया, इसके माध्यम से आपको कोई एक कैटेगरी पकड़नी है, जैसे मान लीजिए आप बच्चो लिए खेल और कपडे सेलिंग करना चाहते है तो आपको केवल यही कैटेगरी का ब्रांड आपको प्रमोट करना है,आप फेसबुक पेज बनाकर उसमें पोस्ट कर सकते है या एक ग्रुप बना सकते है.

समय के साथ पेज पॉपुलर होता जाता है, और पेज में आपके वेबसाइट की लिंक रहती है, जिसे समान पसंद आता है वो खरीद लेते है. जैसे हम लोग टीवी देखकर नए ब्रांड के बारे में जानते है. उसी तरह लोग सोशल मीडिया में इस्टाग्राम, फेसबुक पर अपनी पोस्ट पॉपुलर करने के बाद मार्केटिंग से पैसे बनाते है.

इसके बारे में आप इंटरनेट से और सिख सकते है.

 

पेड ऐड, आप फेसबुक ऐड और गूगल ऐड के माध्यम से भी सामान बेच सकते है, लेकिन इसमें अनुभव की जरूरत होती है, की किस सामान का ऐड किस देश या किस जगह, ऐड रन करना है.

शुरू शुर में आपको ब्लॉग या सोशल मीडिया के द्वार मार्केटिंग करना चाहिए,उसके बाद पेड ऐड से भी अच्छी मार्केटिंग कर सकते है. 

इवेंट ब्लॉगिंग, इसमें आप दिवाली या शादी के मौके के अनुसार ब्लॉगिंग से मार्केटिंग कर सकते है. 

 

निम्नलिखित जगह से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं.

बहुत से प्लेटफार्म है जहां से आप मार्केटिंग कर सकते हैं यहां कुछ नाम दिए जा रहे है. 

अमेज़न-Indian/Foregin

फ्लिपकार्ट- Indian 

क्लीकबैंक- विदेशी 

GiddyUp-विदेशी 

DFO Global-विदेशी 

Amazon Associates-विदेशी 

Widitrade-विदेशी 

ClickBank-विदेशी 

eBay Partner Network-विदेशी 

Atera Nexus Program-विदेशी 

M4trix Network-विदेशी 

CJ Affiliate-विदेशी 

Affiliaxe-विदेशी 

Algo Affiliates-विदेशी 

ShareASale-विदेशी 

Fiverr-विदेशी 

 

आदि बहुत से, आजकल लगभग हर कंपनी जो ऑनलाइन से जुड़ी है एफिलिएट मार्केटिंग प्रदान करते हैं, आप विदेशी एफिलिएट मार्केटिंग  से भी अच्छी इनकम कर सकते है.

इन सब एफिलिएट  प्रोग्राम में आप जुड़कर एक अच्छा कैरियर बना सकते है.

 

 एफिलिएट मार्केटिंग में इनकम ,मित्रों इसमें आपकी सेलिंग के आधार पर इनकम होती है, जो लोगो शुर शुर में काम करते है, उनको इनकम बहुत ही कम होती है, लेकिन समय के साथ यदि आप लगे रहे तो आजकल एफिलिएट मार्केटिंग से लोग लगभग 35 लाख रुपये महीने तक भी इनकम करते है, जो टॉप लेवल के डिजिटल मार्केटर है. 

 

एफिलिएट  मार्केटिंग में सावधानियां

  • एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस में कुछ सावधानी रखनी चाहिए जो निम्नलिखित प्रकार से है.
  • किसी भी यूट्यूब पर या ब्लॉगिंग आदि के बातों पर पूर्ण विश्वास करके किसी भी काम को शुरू करने से पहले आप अपने रिसर्च खुद कर लें.
  • आप इसको कैरियर के रूप में लेने से पहले जानिए कि क्या आप वाकई में ऑनलाइन काम करना चाहते हैं, क्योंकि हर क्षेत्र में कंपटीशन और मेहनत बराबर ही होता है.
  • मीडिया में ऑनलाइन इनकम के आधार पर बहुत लोगों को भड़काया जाता है इससे बचे.
  • एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कैरियर बनाने में समय लगता है इसमें आपको तीन से चार महीना सीखने में लग जाता है उसके बाद ही आप धीरे-धीरे इनकम चालू करते हैं इसीलिए शुरू शुरू में इसे आप पार्ट टाइम के रूप में काम करे.
  • ऑनलाइन मार्केटिंग आप एक साथ अलग-अलग कंपनियों में करें, जिससे कभी-कभी एक कंपनी में यदि दिक्कत हो तो दूसरे तीसरे कंपनी से आप अच्छी इनकम कर सके.
  • आजकल लोगों को बताया जाता है कि ऑनलाइन में मेहनत कम पैसा ज्यादा है जबकि पैसा सभी क्षेत्रों में है यदि आप अच्छे से उस काम को कर सकें.
  • आजकल लोगों को ऑनलाइन में ड्रीम करियर के तौर पर बता कर भ्रमित किया जाता है, इससे बचे, ऑनलाइन आपका ड्रीम करियर तो है लेकिन इसमें संघर्ष भी उतना ही है.
  • ऑनलाइन में आज काम किया कल से पैसा मिल गया ऐसा नहीं होता या 1 महीने में पैसा मिल गया ऐसा नहीं कभी कभी नहीं होता क्योंकि इसमें समय लगता है सीखने में और जिस दिन आप सिख जाएंगे आप अच्छे पैसे कमा लेंगे।
  • अब आप जानते गए  होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग में क्या सावधानी रखनी चाहिए और इसे कैसे शुरू करते हैं.

affiliate marketing hindi me share it***

More**

समय चक्र क्या है? clikc to more
क्रिप्टो करेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है clikc to more

 

3 thoughts on “affiliate marketing hindi me”

Leave a Comment