फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है

pathgyan.com में आपका स्वागत है, इस ब्लॉग में हम लोग जानेंगे कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है और इसमें करियर की संभावना है क्या है, कहां पर एडमिशन ले कैसे काम चालू करें आदि, और इसको बिज़नेस और जॉब आदि के रूप में कैसे लें..

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं इसमें करियर की संभावना

फिल्म डायरेक्टर किसे कहते हैं

किसी भी फिल्म को बनाने में फिल्म कैसा होगा किस टॉपिक पर होगा और कौन सा भाग की जगह होना चाहिए, किस जगह शूटिंग होना चाहिए, और फिल्मों में एक्टिंग कपड़े इमोशन, एक्शन और गाना आदि कहां-कहां पर किस जगह होना चाहिए यह  काम फिल्म डायरेक्टर का होता है फिल्म डायरेक्टर यह भी फैसला करता है कि जो कलाकार है वह कैसे काम करे और फिल्म बनाने के दौरान उनके स्वास्थ्य के लिए उनको क्या क्या खाना चाहिए या कैसे रहना चाहिए, जिससे फिल्म मेकिंग के दौरान फिल्म बनाने में कोई परेशानी ना आए, अब आप समझ गए होंगे की फिल्म बनाने के दौरान दिशा निर्देशक को ही फिल्म डायरेक्टर कहते हैं.

 

फिल्मों में अपने करियर का चुनाव

फिल्म डायरेक्टर बनने से पहले आप यहां आपको जानने की जरूरत है की क्या यह  आपका एक पसंदीदा क्षेत्र है क्योंकि अपने पसंदीदा क्षेत्र को ही  अपना करियर बनाना चाहिए जिससे जीवन में काम करने में कभी भी डीमोटिवेशन ना हो, और अपने काम में आपका मन हमेशा लगा रहे.

जैसे कि आप जानते हैं कि फिल्मों में विभाग में अलग-अलग होते हैं जैसे डायरेक्टर, प्रोडक्शन, वीडियो शूटिंग , कुछ लोगों का सपना फिल्म इंडस्ट्रीज में फिल्म डायरेक्टर बनने का होता है, फिल्म डायरेक्टर बनना एक बहुत ही मान सम्मान वाला प्रतिष्ठा पद माना जाता है.

 

इसमें लोगों का अपना अलग अलग सोच है कुछ लोग कहते हैं,फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने की जरुरत नहीं लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने की जरुरत है लेकिन इसका सही जवाब आपके अंदर ही है यदि आपको फिल्म डायरेक्टर के रूप में एक बड़ा कार्य करना है तो आपको कोर्स करना चाहिए, क्यों की कोर्स  से तकनीकी ज्ञान और अनुभव दोनों होता है और जिसको आप जो चीज़ वर्षों में सिर्फ आएंगे उस चीज को आप कुछ सालों में सिख जाते है, क्यों की किसी भी ज्ञान के लिए गुरु या मार्गदर्शक का हुआ जरुरी है. 

जैसे मान लीजिए आप छोटा-मोटा काम करना चाहते हैं तो उसके लिए किसी डायरेक्टर कोर्स को करने की जरुरत नहीं, इसमें आप एक्सपर्ट लोगों से देखकर या उनका कोर्स से छोटी मोटी निर्देशन करना सीख सकते हैं, लेकिन यदि आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कार्य करना है तो आपको फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करना चाहिए।

जैसे मान लीजिए आप किसी भी कंपनी के लिए आप एक ऐड बनाना चाहते हैं यदि आपने फिल्म डायरेक्टर का कोर्स किया है तो आप किसी भी कंपनी के लिए एड आसानी से अच्छे तरीके से बना सकते हैं कि कलाकार को कौन से कपड़े पहने चाहिए क्या बोलना चाहिए इत्यादि कैसे होनी चाहिए।

फिल्म डायरेक्टर कोर्स कहां से करें

इसमें आपको बाहरवीं पास करने के बाद बहुत सी संस्थाएं इस क्षेत्र में एडमिशन देती है और कुछ संस्थाएं डिग्री के बाद एडमिशन देती है इनका अलग अपना कॉम्पिटिशन एग्जाम भी होता है और यह विद्यार्थियों को उसकी योग्यता के आधार पर चयन भी करते हैं. 

इसमें कौन कौन सी डिग्री कर सकते हैं नीचे दी गई जानकारी।

  • Bachelor in Cinematic
  • PG in Film Direction
  • Bachelor in Film Direction
  • PG Diploma in Film and TV Production
  • B.Sc in Cinema+ Diploma in Direction
  • Diploma and PG Diploma in Film Direction
  • PG Diploma in Media and Communication  

फिल्म डायरेक्शन कोर्स भारत में कहां करें।

कुछ उच्च संस्था के नाम 

  • National School of Drama (Delhi)
  • National Institute of Design
  • Arena Animation (Bangalore)
  • Film and Television Institute of India (FTII)
  • Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata)
  • Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)

 

फिल्म डायरेक्टर कोर्स की फीस 

फिल्म डायरेक्टर कोर्स की फीस कोर्स के अनुसार अलग-अलग होती है जैसे इसमें डिप्लोमा कोर्स भी होते है,उसकी फीस अलग लगती है और डिग्री की फीस अलग जैसे जो 3 महीने तक का कोर्स होते हैं उनकी फीस 30,000 से 40,000 तक हो सकती यदि आप ग्रेजुएशन कोर्स करते हैं तो इसकी 2 लाख  रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक की फीस हो सकती है, जितने बड़े इंस्टीट्यूट से आप कोर्स करेंगे फीस उतनी ही ज्यादा होती है इसकी फीस इंजीनियरिंग के कॉलेज के बराबर भी हो सकती है.

 

फिल्म डायरेक्टर में करियर की शुरुआत कैसे करें

जब आप फिल्म डॉक्टर को कोर्स सफलतापूर्वक कर लेते हैं उसके बाद आप अपने पसंदीदा क्षेत्र में जो  आपको काम करना है जैसे कि न्यूज़ tv पर काम करना चाहते हैं, लोग फिल्म में काम करना चाहते हैं, लोग विज्ञापन आदि में काम करना चाहते हैं तब जीस क्षेत्र मैं आपको काम करने की रूचि हो उसमे आपको पहले जाकर कंपनियों से मिलना होगा जो आपको इस चित्र में काम करने का मौका दें.

आपको शुरुआती दौर में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में किसी भी बड़े डायरेक्टर के नीचे कुछ महीने काम करना चाहिए, कुछ महीने काम करने के बाद आप जब आपको पूरा अनुभव हो जाएगा तब आप सीधे डायरेक्टर के रूप में किसी भी बड़ी संस्था में कार्य कर सकते हैं.

 

फिल्म डायरेक्टर बिजनेस

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है,जब आप एक बड़े डायरेक्टर बन जाते हैं तब आप इससे बिजनेस भी कर सकते हैं जैसे कि आप लोग जानते हैं फिल्मों में जो बजट होता है उसको बनाने में करोड़ो रूपय लग जाते हैं आजकल फिल्म के लिए बड़ी कंपनी बहुत ज्यादा खर्च करती है.

लेकिन आप छोटे से शुरुआत कर सकते हैं जैसे कि मान लीजिये कोई भी कार्टून मूवी छोटी मोटी या कोई भी कंपनी का एड बनाना, अगर इस काम को आप अच्छे से कर लेते हैं तो आप अपना बिजनेस इसमें बना सकते हैं.

कभी-कभी फिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर दोनों एक ही रहते है, क्यूंकि जो फिल्म को निर्देशित सकता है वह निर्माता का भी काम कर सकता है बस उसे बजट चाहिए समय के साथ उसे बजट के अनुसार छोटा-मोटा काम चालू करके उसे बहुत ही ऊंचे लेवल पर पहुंचाया जा सकता है.

फिल्म डायरेक्टर में कॉम्पिटिशन 

इसमें जितना ज्यादा कॉम्पिटिशन है उतनी ज्यादा संभावना भी है, समय के साथ नए नए कलाकार और नए प्रकार के फिल्म डायरेक्टर की जरूरत हमेशा रहती है, इसलिए इसमें संभावना कभी कम नहीं होती। 

 

फिल्म डायरेक्टर में सैलरी कितनी मिलती है

इसमें सैलरी कितनी मिलेगी इसको अच्छे से बता पर मुश्किल है क्यों की अलग-अलग कंपनी अलग-अलग सैलरी देती है जो जगह की हिसाब से अलग-अलग होती है जैसे कोई बड़े संस्था में अच्छी सैलरी मिलेगी किसी छोटे में कम सैलरी मिलेगी.

किसी छोटे विज्ञापन कंपनियों में सैलरी कम मिलेगी या किसी बड़े कंपनी में बड़े ज्यादा लेकिन मैं यदि आपको बड़ी संस्था में कार्य करने का मौका मिल जाता है तो उसमें सैलरी आपको बहुत अच्छी मिलती है जैसे इंजीनियर की सैलरी शुरू में कम मोती है लेकिन उसके सैलरी बहुत ज्यादा बढ़ है उसी तरह इसमें भी होता है इसमें शुरुआत में आपको 30,000 के ₹50000 आसानी से मिल जाते हैं.

जाकर यदि बड़ी थी वो में काम करने का मौका मिले तो उसमें आपको तीन लाख से 10 लाख महीना भी कमा सकते हैं. इसमें आपको कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भी काम मिलता है, जैसे जब तक फिल्म की शूटिंग या मेकिंग चलेगी तब तक कॉन्ट्रैक्ट  बेस पर सैलरी मिलेगी। 

 

निष्कर्ष

फिल्म डायरेक्टर बनाने के बजट के अनुसार उनको सैलरी आदि मिलता है और प्रोडक्शन पर डिपेंड करता है फिर डायरेक्टर आदि किस प्रकार काम कर रहा है. आज हर क्षेत्र में डायरेक्टर की जरूरत है, सरकारी हो या गैर सरकारी या कॉरपोरेट। इसमें जितना आपकी क्रिएटिविटी होगी उतना ही आपके लिए उचित होगा।

 

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है share it ***

 

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें जानकारी 

1 thought on “फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है”

Leave a Comment